मुंबई: Bigg Boss 19 का हर कंटेस्टेंट इस बार दमदार है लेकिन इन सभी में Mridul Tiwari सबपर भारी नजर आ रहे है। ‘बिग बॉस 19’ शुरुआत से ही यूट्यूबर मृदुल तिवारी छाए हुए हैं। बिग बॉस 19 के दर्शक मृदुल की जीत की कामना कर रहे है। उधर नोएडा से उनकी टीम से दीपेश और करन लखनऊ के लोगो का हौसला बढ़ाने के लिए आए हुए है। लखनऊ से रिश्व सिंह शुरू से उनकी जीत के लिए और शुरू में बिग्ग बॉस में एंट्री के लिए वोटिंग को लेकर कड़ी मेहनत की है।
मृदुल तिवारी की टीम से दीपेश और करन नोएडा से आज रविवार को लखनऊ पहुंचे है। दोनों ने लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले रिश्व सिंह से मुलाकात की। रिश्व सिंह शुरू से ही बिग बॉस 19 में मृदुल की एंट्री के लिए वोटिंग बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है। दीपेश और करन ने रिश्व सिंह से मिलकर बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी की एंट्री को लेकर बधाई दी और उनकी मेहनत सराहा। इस दौरान तीनो ने मिलकर लखनऊ के लोगो को आभार व्यक्त करके कहा कि, आप सभी के मदद से मृदुल आज बिग बॉस 19 में दम दिखा रहे है।
लखनऊ में दीपेश और करन ने रिश्व, शुभम, मोहित, विजय, राहुल और गोपाल शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सभी को बधाई देते हुए बिग बॉस 19 में मृदुल को ट्रॉफी जितने के लिए हौसला बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ इन सभी ने मृदुल का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, हम सभी सिर्फ यूपी ही नहीं पूरा भारत आपके साथ है।