शाहजहांपुर: यूपी के Shahjahanpur में एक परिवार कर्ज का बोझ नहीं उठा सका और सब खत्म कर दिया। पहले अपने बच्चे को जहर दिया, फिर हैंडलूम व्यापारी और पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। कारोबारी ने पत्नी और बेटे के साथ suicide कर लिया है। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की जिसमे घटनास्थल से 33 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, थाना रोजा क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी में हैंडलूम कारोबारी सचिन अपनी पत्नी शिवांगी और 4 साल के बेटे फतेह के साथ रह रहा था। सचिन पर 50 लाख का बड़ा कर्ज कारोबार को लेकर हो गया था। जिला उद्योग केंद्र से सचिन ने 50 लाख रुपए का लोन लिया था, भारी सब्सिडी आनी थी जिसके बाद जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी सब्सिडी देने के बदले उससे 50% रिश्वत की मांग कर रहे थे।
सचिन हरियाणा हैंडलूम हाउस नाम से प्रतिष्ठान चला रहा था। भारी कर्ज होने की वजह से सचिन और उसकी पत्नी अक्सर परेशान रहा करते थे। इसी कारण सबसे पहले अपने 4 साल के बेटे फतेह की हत्या की, इसके पति-पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल से एक सुसाइड मिला है। इसमें सुसाइड नोट भी मिला है.जिसमें आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है। पुलिस जांच कर रही है, सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर फॉरेंसिक टीम सबूत संकलन का काम कर रही है।