देहरादून: बारिश के कारण आज कल बहुत सी घटनाएं हो रही है इसी बीच हरिद्वार (Haridwar) में मंगलवार की शाम को रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया। शुक्र है इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन मलबा गिरने के कारण रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है और इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई है। भीमगोड़ा टनल के पास मनसा देवी (Mansa Devi) पहाड़ी से बड़ा पत्थर (बोल्डर) गिरने के बाद से हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा प्रभावित होने की खबर सामने आ रही है। जिस रेलवे लाइन पर पत्थर गिरा वहां पर रेस्टोरेशन का कार्य जारी है।
खबरों के मुताबिक, हरिद्वार में भीमगोडा स्थित काली मंदिर पर रेलवे ट्रेक पर मनसा देवी पहाड़ी से मंगलवार की शाम करीब सात बजे अचानक से मलवा और पत्थर (बोल्डर) गिर गया। रेलवे ट्रेक पर पत्थर और मलवा गिरने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद काली मंदिर पर रेल ट्रेक पर बनाया हुआ जाल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे ट्रेक हरिद्वार से मोतीचूर के बीच पूरी तरह से बाधित हुआ है। इस कारण देहरादून से आने वाली और देहरादून की और जाने वाली करीब 10 ट्रेन का आवगमन प्रभावित हुआ है। जिस रेलवे लाइन पर पत्थर गिरा वहां पर रेस्टोरेशन का कार्य जारी है। घटना की खबर लगते ही मौके पर इंजीनियरिंग की टीम पहुंच गई और थोड़ी देर में ही डीआरएम पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।