लखनऊ: राजधानी Lucknow के बिजनौर (Bijnor) इलाके में मछलियों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। ग्राम परवर पूरब के तालाब का पट्टा स्थानीय लोगों ने लिया था और उसमें बड़े पैमाने पर मछली पालन किया जा रहा था।
बीती रात अचानक तालाब की सतह पर हजारों मरी हुई मछलियां तैरने लगीं। इस घटना से मछली पालकों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में किसी ने जहरीला पदार्थ डाला है, जिसकी वजह से यह नुकसान हुआ।
मामले की सूचना मिलते ही मत्स्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। तालाब से पानी का सैंपल भी लिया गया है। मछली पालकों ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।