नोएडा। सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में एक थार चालक द्वारा सड़क पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए जानलेवा स्टंट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में स्टीकर लगाने के बाद हुए विवाद के चलते आरोपी ने बाइक और स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रॉन्ग साइड चलाकर स्टंट: थार चालक ने कार मार्केट में तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड जाकर स्टंट किया।बाइक-स्कूटी
सवार को मारी टक्कर: स्टंट के दौरान दोपहिया वाहनों को टक्कर मारकर फरार हुआ आरोपी।वीडियो वायरल: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
कार चालक की तलाश जारी: पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।