जहानगंज: गांव नगला डाल निवासी विकास कुमार पुत्र रमेश चंद ने थाना जहानगंज में तहरीर देकर अपने भाई पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, उनका भाई आशीष कुमार बीती रात करीब 10:30 बजे ट्रक कंटेनर (नं. HR 38 AB 6552) लेकर महरुपुर बीजल से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में जैसे ही वह झसी तिराहे के पास पहुंचा, तभी एक तेज़ रफ्तार पिकअप (UP 76 T 0911) ने उनके ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद पिकअप चालक ने उल्टा दोष आशीष कुमार पर मढ़ते हुए 8 से 10 मोटरसाइकिलों पर लोगों को बुला लिया। भीड़ ने ट्रक का पीछा कर झसी किराए पर जबरन रुकवाया और आशीष को ट्रक से नीचे उतारकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बर्बर पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया।
हमलावरों में नामजद आरोपियों के रूप में सचिन जोशी, विनोद, मनोज, निर्दोष, कुलदीप का नाम सामने आया है, जबकि 6 अन्य हमलावर अज्ञात बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल व हलका इंचार्ज आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। घायल को तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।