जहानगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में सोमबार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को झकझोर दिया। दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर खेत में एक नवजात शिशु का शव टाट के बोरे में रखा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे। यह शव चंदन पुत्र अन्नागपाल निवासी ग्राम सितोली के खेत में एक बोरे पर रखा मिला। नवजात का जन्म हाल-फिलहाल का प्रतीत हो रहा है। जैसे ही ग्रामीणों ने शव देखा, पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस टीम ने तुरंत स्थल को घेर लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, लेकिन अभी तक शिशु के बारे में कोई जानकारी या सुराग हाथ नहीं लगा है।
मौके पर थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल भी पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर स्थिति की पड़ताल की। शव की स्थिति और स्थान को देखते हुए मामला संवेदनशील प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।इस घटना ने एक बार फिर समाज में मासूमों के प्रति संवेदनहीनता और बढ़ती बेरुखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई हो और दोषी को शीघ्र चिह्नित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी मासूम की जान यूं न जाए।