– चेहरे पर खून के निशान, परिजन बोले- हो सकता है हादसा; पुलिस कर रही जांच
फर्रुखाबाद | कादरीगेट थाना क्षेत्र: मंगलवार देर शाम कादरीगेट क्षेत्र के मसेनी रोड स्थित उर्मिला गेस्ट हाउस के पास एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बधोआ मसेनी निवासी सुभाष राठौर (50) के रूप में हुई है। उनके चेहरे पर खून और चोट के निशान मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि परिजनों ने इसे दुर्घटना भी बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष राठौर मंगलवार शाम करीब 5 बजे भोजन करने के बाद घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। बुधवार सुबह जब शव मिलने की सूचना मिली, तो उनकी पत्नी, भाभी और दोनों पुत्र अस्पताल पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और चीख-पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। थाना कादरीगेट पुलिस के अनुसार, सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे दुर्घटना मान रहे हैं, तो कुछ इसे साजिशन हत्या बता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
“शव के चेहरे पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों से बातचीत की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”