26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

सावन के पहले सोमवार को लेकर मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे डीसीपी और एडीसीपी

Must read

लखनऊ। सावन माह के पहले सोमवार को लेकर लखनऊ प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को डीसीपी और एडीसीपी ने मनकामेश्वर मंदिर परिसर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का जायज़ा लिया।

अधिकारियों ने मंदिर की महंत देव्या गिरि से भी मुलाकात की और मंदिर में होने वाले आयोजनों, श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, दर्शन पंक्ति, पार्किंग स्थान और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग स्थलों और वाहन नियंत्रण को लेकर निर्देश जारी किए गए।

डीसीपी ने कहा—

“श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सावन सोमवार के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है।”

मंदिर की महंत ने प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं से अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि सावन के हर सोमवार को हज़ारों की संख्या में शिव भक्त मनकामेश्वर मंदिर पहुंचते हैं, और ऐसे में प्रशासन द्वारा की गई यह पहल श्रद्धालुओं में विश्वास और राहत का संदेश देती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article