फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता (State Level Women Kabaddi Competition) के अंतर्गत आगामी मंडलीय ट्रायल के लिए Farrukhabad जनपद से 11 होनहार महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह ट्रायल 29 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे, छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित होगा, जिसमें चयनित खिलाड़ी जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी।यह चयन 4 से 6 अगस्त, 2025 तक आगरा में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत किया गया है।
चयन प्रक्रिया क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर के पत्र के माध्यम से संचालित हुई। जनपद फर्रुखाबाद का ट्रायल स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ।
चयन कार्य फिजिकल एजुकेशन टीचर बृजेश यादव, खेल प्रशिक्षक सुनील यादव, इंस्ट्रक्टर शुभम चंद्र, रेडियो स्टेशन कोऑर्डिनेटर सपना यादव तथा अन्य प्रशिक्षकों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चयनित खिलाड़ियो मे रजनी,प्राची,प्रिया, काजल यादव, गुड़िया,दुर्गा, साध्वी, नीतू,ज्योति,रेनू,मोनिका टीम मैनेजर का नाम शामिल है।