चंबा: हिमाचल प्रदेश में चंबा में साल 1949 से श्री रामलीला का मंचन होता रहा है। इस साल भी चंबा में नवरात्री (Navratri) में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान ‘दशरथ’ (Dasharatha) की हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।यह पूरा वाक्या लाइव वीडियो में भी कैद हो गया। मंगलवार को हुई इस दर्दनाक घटना के दौरान ‘दशरथ’ का किरदार निभा हे अमरेश महाजन अपने डॉयलॉग बोल रहे थे। खास बात ये है कि अमरेश ने कहा था इस बार ये मेरी आखिरी रामलीला होगी।
जानकारी के मुताबिक, चंबा के चौगान मैदान में पर रामलीला का मंचन मंगलवार रात साढ़े बजे के करीब हो रहा था। रामलीला के दूसरे दिन सीता मां का स्वयंवर होने जा रहा था। सभी कलाकारों के संवाद चल रहे थे तभी अचानक से दशरथ का किरकार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन (73) अपनी जगह पर बैठे हुए साथी के कंधे की तरफ झुक गए तभी साथी को लगा कि वह एक्टिंग कर रहे लेकिन जब वह अपनी जगह से हिले नहीं फिर एकदम से हड़कंप मच गया और सभी लोग मंच की तरफ भागे। इसके बाद रामलीला का पर्दा गिराया गया और अमरेश महाजन को अस्पताल ले गए जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा अमरेश महाजन मुगला मोहल्ला के रहने वाले थे और बीते करीब 40 साल से ऐतिहासिक चौगान में श्रीरामलीला में भागीदारी दिखाते थे। वह रामलीला में दशरथ और रावण का किरदार भखूबी निभाते आ रहे थे और 73 साल की उम्र में इस बार उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था वह अंतिम बार राम लीला में हिस्सा लेंगे। इस घटना के बाद मौके पर मातम छा गया और साथी कलाकार उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए थे. रामलीला क्लब के सदस्य सुदेश महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बेहद दुखद और अपूर्णीय क्षति है।