दर्दनाक हादसा: खरौआ में डूबकर दो मासूमों की मौत, गांव में मातम

0
58

फर्रुखाबाद| थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव चौसपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब नहाने गए दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 11 वर्षीय मुस्तफा पुत्र आसिफ और 12 वर्षीय लारेव के रूप में हुई है। दोनों बच्चे गांव के किनारे भर पानी वाले एक गड्ढे खरौआ में नहाने गए थे, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण वह पानी में डूब गए।प्रत्यक्षदर्शी दो किशोरों ने घटना तो देखी, लेकिन डर के मारे परिजनों को जानकारी नहीं दी। बाद में कुछ चरवाहों ने गड्ढे के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल देखे तो अनहोनी की आशंका जताई। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।मुस्तफा गांव के प्राइमरी स्कूल का छात्र था, जबकि लारेव याकूतगंज स्थित अवंती बाई स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।लारेव का बुधवार सुबह गांव में दफनाया गया, जबकि मुस्तफा का अंतिम संस्कार दोपहर करीब 3 बजे किया जाएगा।गांव में मासूमों की असमय मौत से गहरा दुख और शोक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here