दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक आमने-सामने भिड़ी, 5 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत, परिवार में मातम

0
483

मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के संतोषपुर मोड़ के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी की 13 अक्टूबर को तेरहवीं थी। इस अवसर पर प्रेमचंद के रिश्तेदार, जनपद मैनपुरी के थाना अलाउ के गांव अघार निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र, 45 वर्षीय बालकिशन, उनकी पत्नी 44 वर्षीय ललिता, और बालकिशन का 5 वर्षीय पुत्र वंश, मदनपुर से तेरहवीं की दावत से लौट रहे थे।

रात लगभग 9 बजे जब वे संतोषपुर मोड़ के पास स्थित होटल के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव भीम नगर निवासी विनीत की मोटरसाइकिल से उनकी बाइक आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण टक्कर में धीरेंद्र, वंश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालकिशन और उनकी पत्नी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मदनपुर जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों को मृत घोषित कर दिया। सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों का उपचार लोहिया अस्पताल में जारी है।

इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे शोक और सदमे में डाल दिया है। ग्रामीण और स्थानीय लोग हादसे के बाद सड़क किनारे जमा हो गए और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here