इटावा-बरेली हाईवे पर अवैध मिट्टी से भरा डंपर पकड़ा, थाने में जब्त

0
10

फर्रुखाबाद। अवैध खनन और मिट्टी परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। अमृतपुर के उप जिलाधिकारी संजय सिंह ने रविवार को राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर चेकिंग के दौरान अवैध मिट्टी से भरा एक डंपर पकड़ लिया। डंपर को जब्त कर राजेपुर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, शासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि हाईवे पर अवैध मिट्टी से लदे डंपर लगातार दौड़ रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

उप जिलाधिकारी संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर डंपर को रुकवाया और दस्तावेजों की जांच कराई, लेकिन वैध परमिट न मिलने पर वाहन को जब्त कर लिया गया। चालक से पुलिस थाने में पूछताछ जारी है।

राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने पुष्टि की कि अवैध मिट्टी से भरा डंपर पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here