फर्रुखाबाद। मोहम्दाबाद क्षेत्र में इटावा–बरेली हाईवे पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। डंपर और गैस कैप्सूल टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में टैंकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डंपर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए और चालक का शव केबिन में फंस गया।
मृतक चालक की पहचान नरेश पुत्र जसवंत यादव, निवासी ग्राम लालजीपुरवा, थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात के रूप में हुई है। वहीं डंपर चालक विराम सिंह (32 वर्ष) निवासी ग्राम दनक्ष, थाना सैया, जनपद आगरा और क्लीनर विजय पुत्र मातादीन निवासी ग्राम टिकापुर, थाना सैया, जनपद आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर चालक का शव केबिन से बाहर निकाला। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया।
भीषण भिड़ंत के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।






