तीन पड़ोसियों पर लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
फर्रुखाबाद। सिवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने तीन पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिवारा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि बीती रात उसका पति एक अन्य जिले में शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान गांव के ही तीन युवक उसके घर में जबरन घुस आए। उन्होंने महिला से गाली-गलौज की, तमंचा दिखाकर डराया और अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। महिला किसी तरह शोर मचाकर बची और सुबह सिवारा पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
महिला ने बताया कि वह खेतों के पास बने एक खुले आवास में रहती है, जिससे रात के समय उसके घर में घुसना आसान था। उसने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।
सिवारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। आरोपों की गहनता से पड़ताल की जा रही है और सत्यता की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





