दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, संदिग्ध हालात में मौत – ससुरालीजन पर हत्या का आरोप

0
42

फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नौसारा निवासी रामआसरे की बेटी सुमन उर्फ मोहिनी की शादी को महज तीन महीने ही हुए थे कि उसका ससुराल एक काल बनकर टूट पड़ा। सुमन की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
सुमन की शादी तीन महीने पहले डुढियापुर त्योरी इस्माइलपुर निवासी एक युवक से की गई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही दिनों में ससुराल वालों का असली चेहरा सामने आ गया। मृतका के पिता के अनुसार, ससुराल पक्ष सुमन से 2,50,000 नकद और एक सोने की चैन की मांग करने लगा।
जब सुमन ने इस मांग का विरोध किया तो उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। वह कई बार इस बात की जानकारी अपने मायकेवालों को देती रही। रामआसरे ने कई बार बेटी के ससुराल जाकर समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे, सुमन ने अपने पिता को आखिरी बार फोन किया और बताया कि ससुरालवालों ने उसे कोई दवा खिलाई है, जिसके बाद उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई है। यह सुनते ही रामआसरे घबरा गए और तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां सुमन नहीं मिली। जानकारी मिली कि उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जब रामआसरे अस्पताल पहुंचे, तो वहां उन्हें अपनी बेटी मृत अवस्था में मिली। उन्होंने तुरंत थाना कमालगंज पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
रामआसरे ने सुमन के पति, सास, ससुर और अन्य परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here