28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

महिलाओं ने कबड्डी मैच में निघासन को हराकर ददेरी ने जीता

Must read

सिंगाही खीरी: बावन द्वादशी के मौके पर कस्बे में चल रहे प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में बारिश के कारण दो मैच खेले गए। प्रो कबड्डी टूर्नामेंट (pro kabaddi tournament) के तीसरा दिन मंगलवार को सभासद ने खिलाड़ियों (players) से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। पहला मैच बाला जी नौरंगाबाद व बेलरायां के मध्य खेला गया। इस टूर्नामेंट में बाला जी नौरंगाबाद 63/14 विजयी रही।

दूसरा महिला मैच दरेरी वर्सेज निघासन के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दरेरी की टीम ने मैच को 30/40 पॉइंट से जीत हासिल की। तीसरा पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट खैरीगढ़ एकेडमी और प्रधानपुरवा के बीच खेला गया। खेल पहले हाफ में खैरीगढ़ एकेडमी केवल दो अंक प्राप्त किए।

वहीं प्रधानपुरवा की टीम ने चौदह अंक हासिल किए। उसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। कमेटी के अध्यक्ष साहनी ने बताया कि आज मंगलवार को दस बजे से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस दौरान कमेटी के सदस्य व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article