22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

दबंगों ने धारदार हथियारों से युवक पर किया हमला इलाज के दौरान मौत

Must read

एक राय होकर दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर घटना को दिया था अंजाम पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा

मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो

अमृतपुर/फर्रूखाबाद।क्षेत्र के गांव चपरा में जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने दिन दहाड़े युवक को कुल्हाड़ी तकोला व लाठी डंडों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर आधा दर्जन युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित धीरज पुत्र ब्रजेश ने गांव के ही निवासी मुनेश्वर दयाल, साहबलाल, सालिखराम पुत्रगण रामदास, सुनील पुत्र अमर सिंह, रामसेवक पुत्र राजाराम रामगोपाल पुत्र वीरसहाय व नीरज पुत्र राजू निवासी मढान के विरुद्ध 15 जनवरी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि दबंग के द्वारा शाम साढे सात वजे एक राय होकर दबंग मंजेश व कौशल को गाली गलौज कर रहे थे।जब पीड़ित के भाई रामशंकर द्वारा गालियां देने से मना किया। इस बात से गुस्साएं दबंगों ने पीड़ित के भाई के साथ मारपीट कर दी।जब पीड़ित अपनी जान बचाकर घर के अन्दर घुस गए फिर भी दबंग नहीं माने तो घर में घुसकर दबंगों ने पीड़ित समेत भाई राम शंकर को लाठी डंडों व धारदार हथियारो के साथ मारपीट कर घायल कर दिया वचाने आये राधेश्याम, अवनेश, मंजेश, व कौशल को भी घर के अन्दर ही काफी मारा पीटा।चीख पुकार पर व्रजेश व लक्ष्मन के मौके पर आ जाने से उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए थे।पीड़ित ने तहरीर में बताया कि साहबलाल के हाथ में टुकोरा व सालिखराम के हाथ में कुल्हाडी थी तथा अन्य सभी के हाथों में लाठी डण्डा थे। घायल होने पर पुलिस ने चार युवकों का मेडिकल परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में कराया। राम शंकर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया हायर सेंटर सैफई से कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई सब घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उप निरीक्षक कल्लू सिंह ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की मां विमला पत्नी सविता पुत्री पारूल पुत्र प्रांशू, हिमांशु का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाअध्यक्ष मिनैश पचौरी ने बताया है कि साहबलाल शालिग्राम दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article