फर्रुखाबाद| दबंगों के हौसले बुलंद हैं खुलेआम दुकानों पर दबंगई हावी है फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल स्थित देशी शराब ठेके पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया शराब के नशे में धुत दबंगों ने ठेके पर मौजूद सेल्समैन के साथ मारपीट की और ठेके में तोड़फोड़ कर अंदर रखा सामान सड़क पर फेंक दिया ठेके के ऊपर बने मकान में रह रहे मालिक के परिवार की महिलाओं के साथ भी गाली-गलौज की गई अचानक हुए हमले से घबराए सेल्समैन ने अपनी जान बचाने के लिए दुकान का शटर बंद कर लिया घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की लोगों का आरोप है कि सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में आए दिन दबंगों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट की घटनाएं बड़ रही हैं वहीं सूत्रों का कहना है कि सिविल लाइन चौकी प्रभारी रमा शंकर पांचाल को चार्ज मिलने के बाद क्षेत्र में घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है सूत्रों का आरोप है कि चौकी प्रभारी रात आठ बजे के बाद नशे की हालत में रहते हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है






