लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े एक युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
हमला उस वक्त हुआ जब युवक अपनी गाड़ी पर बैठा था।
हमलावरों ने निहत्ते युवक को बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह मामला बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के गोहना कला गांव का बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।




