लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दौलतगंज इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी का बड़ा मामला सामने आया है। कुछ दबंग घर में घुस आए और परिवार के लोगों से जमकर मारपीट की। घटना का पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके फुटेज अब सामने आ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक विवाद के बाद दर्जनभर दबंग अचानक पीड़ित परिवार के घर में घुस आए। हाथों में लाठी-डंडे लिए दबंगों ने महिलाओं और पुरुषों पर हमला बोल दिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंग घर में घुसकर हमला कर रहे हैं और परिवार के सदस्य खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
घटना के बाद दौलतगंज इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग आए दिन इलाके में लोगों को धमकाते रहते हैं और पुलिस कार्रवाई न होने से उनका हौसला बढ़ा हुआ है।
थाना ठाकुरगंज प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।






