मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में रविवार को एक शर्मनाक घटना हुई, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।
एक दबंग युवक ने दिनदहाड़े युवती को बीच सड़क पर गले में फंदा डालकर बेरहमी से पीटा।
यह पूरा कृत्य एक राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वीडियो में दिख रहा है कि युवती बार-बार मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे।
आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मेरठ पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं।
एसएसपी मेरठ ने कहा “यह घटना समाज के लिए शर्मनाक है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उदाहरण बनाया जाएगा।”
महिला संगठनों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन की चेतावनी दी है और कहा है कि “अगर सरकार मिशन शक्ति का नाम लेकर केवल पोस्टर लगाएगी, लेकिन सड़क पर महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी, तो इसका कोई मतलब नहीं।”