यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। ग्राम आसमपुर निवासी सोनी पत्नी सर्वेश ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसने गेहूं कटाई के समय अपने पड़ोसी गांव भट्टा वलीपट्टी निवासी छोटे पुत्र प्रभु दयाल के गेहूं प्रति बीघा 50 किलो के हिसाब से काटे थे।
पांच बीघा गेहूं काटने का हिसाब आरोपी द्वारा नहीं दिया गया। जब उससे गेहूं कटाई के बदले गेहूं मांगे गए तो उसने धमकी दी और गेहूं देने से मना कर दिया। कई बार आग्रह करने के बाद भी उसने मुझ गरीब की फरियाद नहीं सुनी।उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को प्रेषित किया गया। अब इस मामले की जानकारी के लिए एवं सत्यता की तह तक पहुंचने के वास्ते पुलिस जांच प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण करेंगी। अगर दिया गया प्रार्थना पत्र सही पाया गया तो गरीब मेहनतकश महिला के गेहूं उस व्यक्ति से दिलवाए जाएंगे। अन्यथा की स्थिति में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाइयों की जा रही है लेकिन आज भी दबंग माफिया सक्रिय बने हुए हैं।