लखनऊ: काकोरी में एक दुखद घटना में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 25 वर्षीय आलोक रावत की मौत हो गई। वह डी फार्मा का छात्र (D Pharma student) था और मेडिकल स्टोर पर काम करता था। पुलिस ने फरार चालक को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। विभूतिखंड में भी एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।
काकोरी, काकोरी में मौदा गांव निवासी 25 वर्षीय आलोक रावत को शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार पिकप ने टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल आलोक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आलोक के भाई आशीष ने बताया कि मृतक मध्य प्रदेश के एक संस्थान से डी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसकी कक्षाएं आनलाइन चल रही थी। आलोक काकोरी मोड़ के एक मेडिकल स्टोर में पार्ट टाइम नौकरी भी करता था।