– जुलाई 2025 सत्र के लिए स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में आवेदन का मौका
फर्रुखाबाद: डी.एन. कॉलेज (D.N. College) स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र (IGNOU Center) पर इन दिनों जुलाई सत्रांत परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराई जा रही है। इसी के साथ जुलाई 2025 सत्र के लिए इग्नू द्वारा नए प्रवेश भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आर.एन. सिंह ने जानकारी दी कि 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन मोड अथवा ओडीएल (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) मोड के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन किए जा सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि इग्नू के माध्यम से घर बैठे या नौकरी के साथ भी उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, जिससे यह विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है जो कौशल आधारित एवं ज्ञान आधारित शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि इग्नू का उद्देश्य व्यापक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाना है, और यही कारण है कि हर वर्ष हजारों विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय से जुड़ते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी जानकारी, पाठ्यक्रम विवरण एवं शुल्क संरचना वेबसाइट पर उपलब्ध है।