26.7 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

D.M. व S.P. ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण, राहत के लिए आवश्यक निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (D.M) आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक (S.P.) आरती सिंह ने तहसील कायमगंज के बाढ़ से प्रभावित होने बाले चौराहर, ढाईघाट व अजीजाबाद का निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी ने गाँवो में पहुँचकर सभी ग्रामीणों से वार्ता की व बाढ़ से होने वाली समस्याओं व कटान की जानकारी प्राप्त की। सिचाई विभाग को गाँवो को कटान से बचाने के लिये आवश्यक व प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिये।

तहसीलदार को संवंधित गाँवो में नाव व नाविकों की व्यवस्था करने व बाढ़ राहत शरणालय व चौकियों पर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये, चिकित्सा विभाग को संवंधित गाँवो में आवश्यक दवाएं व डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article