फर्रुखाबाद: मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Abhiyan) 5.0 के तहत मंगलवार को शमशाबाद में साइक्लोथान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामरक्षपाल अन्नपूर्णा देवी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज से किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन और जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस मेगा इवेंट का उद्घाटन विकासखंड अधिकारी शमशाबाद और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
साइक्लोथान में शामिल छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, समानता और स्वावलंबन का संदेश दिया। इस दौरान जनसंख्या अनुपात, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर तथा महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई।
जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम और हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 1090, 1076 व 112 की जानकारी दी। वहीं वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पूजा पाल ने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती अनीता कुशवाहा, श्रीमती अमृता पटेल, श्रीमती निशा शाक्य, श्रीमती मंदाकिनी और श्रीमती मोनिका सिंह सहित पूरा विद्यालय स्टाफ तथा पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।