भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया चक्रवात बनने जा रहा है। चक्रवात का नाम शक्ति दिया गया है। यह दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 से 28 मई के बीच यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जिसे ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। इससे अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर के कुछ हिस्से प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि 23 मई से 28 मई के बीच यह भयावह रूप ले सकता है । राज्य के तटवर्ती इलाके व बांग्लादेश के खुलना में यह भारी तबाही मचा सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अभी से ही लोगों को सतर्क करते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यह 24 से 26 मई के बीच लैंडफॉल कर सकता है।
ओडिशा, पश्चिम बंगाल ,कर्नाटक व बांग्लादेश मचा सकता है तबाही
इससे ओडिशा, बंगाल व बांग्लादेश प्रभावित हो सकते हैं। संभावना ये जतायी जा रही है कि यह बंगाल के तटवर्ती इलाके से होकर बांग्लादेश के खुलना को अपनी चपेट में ले सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक इस महीने तीन निम्न दबाव सिस्टम बनने की संभावना है, जिसमें यह एक चक्रवात का रूप ले सकता है। जिसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं व तूफान जैसे हालात बनने के आसार हैं जिसे लेकर सरकार ने स्थानीय प्रशासन को इसे लेकर हाइ अलर्ट पर रहने को कहा है।
ये चक्रवात 24 से 26 मई के बीच में दस्तक देगा, भारत में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों के साथ-साथ बांग्लादेश में खुलना और चटगांव को भी जोखिम क्षेत्र के बीच माना गया है।
संभावित लैंडफॉल स्थान और समय
इसके 24 से 26 मई के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों, साथ ही बांग्लादेश के खुलना और चटगांव क्षेत्रों में लैंडफॉल की संभावना है। IMD ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में, पूर्व-मध्य और दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप द्वीप समूह क्षेत्र, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र में मध्यम से तीव्र संवहन के साथ बिखरे हुए निम्न और मध्यम बादल छाए रहेंगे।
कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट
आईएमडी ने कर्नाटक के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों को 16 मई तक जारी प्री-मानसून वर्षा के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इस बीच, कोलकाता में बुधवार के पूर्वानुमान के अनुसार शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
समुद्र में नहीं जाने की सलाह
तटीय क्षेत्रों में निवासियों को समुद्र में न जाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है । अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति में बदलाव की संभावना है, अतः सभी को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी जाती है।