बाराबंकी: बाराबंकी के जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुख्य शाखा में फर्जी खाते के इस्तेमाल से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जांच के बाद, एक महिला खाताधारक और एक युवक के खिलाफ उनकी कथित संलिप्तता के लिए FIR दर्ज की गई है। यह मामला लखनऊ स्थित साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा एनसीआरपी-14सी के तहत सूचीबद्ध फर्जी खातों के सत्यापन के दौरान सामने आया। जांच में पता चला कि यह खाता बाराबंकी के सतरिख पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोहना सेथमाऊ गांव की निवासी रामदुलारी के नाम पर था।
अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बिधाननगर निवासी सैबल गुप्ता से 4 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से प्राप्त 1,09,813 रुपये की राशि इस खाते में जमा की गई थी। इस धोखाधड़ी के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर पहले ही शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी।
पूछताछ के दौरान, रामदुलारी ने स्वीकार किया कि उसने पैसों के लालच में आकर अपने बैंक खाते की जानकारी, एटीएम कार्ड और पासबुक अपने रिश्तेदार विपिन को सौंप दी थी, जो बाराबंकी के कोठी का निवासी है। आगे की जांच में पता चला कि 14 फरवरी, 2024 से 9 जुलाई, 2024 के बीच साइबर चैनलों के माध्यम से खाते से कुल 3,15,768 रुपये का लेनदेन हुआ था।
पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि रामदुलारी और विपिन ने साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए खाते का इस्तेमाल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच अधिकारी, एसआई इफलाख अहमद ने संबंधित धाराओं के तहत बाराबंकी के साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।


