– गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 01 लाख रूपये के पुरूष्कार की घोषणा ।
लखनऊ: पूर्वी जोन क्राइम ब्रांच और थाना गुडम्बा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन बेटिंग (online betting) और गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस संगठित गिरोह के 16 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना गुडम्बा क्षेत्र के स्मृति अपार्टमेंट में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और उनके पास बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं।
सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो फ्लैट नंबर 403 में 16 युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। इनके पास से 03 अदद लैपटाप, दो अदद मशीन (नोट गिनने वाली) 79 अदद ATM कार्ड, 22 अदद पासबुक, 13 अदद चेकबुक, 30 अदद मोबाइल जामा तलाशी से तथा 24 अदद मोबाइल कमरे से, 02 अदद टैबलेट व 13 अदद आधार कार्ड जामा तलाशी से व एक अदद आधार कार्ड कमरे से (फर्जी व कूटरचित) व कुल एक करोड़ सात लाख पचास हजार रूपये (1,07,50,000) नकद व टोकन में प्रयोग करने वाले पुराने नोट (रू0 5 के 9 पुराने नोट, 10 के 9 नोट, रू 1 के 6 नोट रूपये) बरामद हुये कड़ाई से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि यह लोग ऑनलाइन अवैध लोटस गेमिंग साइड के माध्यम से ऑनलाइन बेटिंग गेम खेलने का प्लेटफार्म देते है तथा उक्त गेम खेलने हेतु जो पैसा प्लेयर जमा करता है उसे रेन्ट पर लिये हुये खातों में प्राप्त करते है तथा ऑनलाइन ही उक्त गेमिंग साइड के संचालक को भेजते है खाते ब्लॉक न हो जाये इसलिये ज्यादा से ज्यादा एमाउण्ट ATM के माध्यम से निकाल कर रख लेते है। इनके पास से मिले गेमिंग साइड के संचालक एवं रेन्ट पर खाते | देने वालों के मोबाइल नम्बर आदि से अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तगण द्वारा आर्थिक लाभ हेतु बेटिंग ऐप व अन्य आनलाईन ऐप के माध्यम से विभिन्न राज्यो के लोगो से साइबर ठगी का अपराध किया जाता है जिसमें मौजूद सभी लोगो का अलग अलग दायित्व है गिरोह के कुछ अपराधियों द्वारा विभिन्न खातो में फर्जी खुलवाये गये खातों में अन्य कुछ सदस्यों द्वारा बहुत सारे खातो में आनलाईन ट्रान्सफर किया जाता है ताकि पुलिस से बच सकें और अन्य कुछ सदस्यों द्वारा ATM के माध्यम से रूपये की निकासी कर कैश के माध्यम से आदान प्रदान किया जाता है। मौके से बरामद लैपटाप, मोबाइल, सिम आदि का प्रयोग घटना कारित करने में करते है, और मौके से प्राप्त पासबुक विभिन्न राज्यो के लोगो का है जिन्हे वे लोगो के गिरोह के लोगो द्वारा उन्हे पैसो का लालच देकर उनका खाता खुलवाकर उनसे पासबुक ATM कार्ड व सिम कार्ड प्राप्त कर अपराध करने लाभ लेने ठगी करने, जालसाजी करने एंव रूपया कमाने व ठिकाने पर लगाने के लिए संगठित अपराध कारित किया गया जाता है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
जनपद दुर्ग (छत्तीसगढ़) के प्रमोद साहू पुत्र स्व0कृष्णलाल साहू, साजिद अंसारी पुत्र जमीर अंसारी, खेमेन्द्र साहू पुत्र हानू साहू, सोहैल अशरफ खान पुत्र खुर्शीद खान, टिकैश कुमार यादव पुत्र नंद कुमार यादव, अभय मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा , विजय साहनी पुत्र राम जी साहनी , विनायक चौहान पुत्र शम्भू चौहान , मोहन सिंह पुत्र कलविन्दर सिंह सरदार, शंकर बाग पुत्र उदय बाग , अंश शर्मा पुत्र स्व0 राजेश शर्मा, सचिन कुमार गुप्ता पुत्र सतीशलाल गुप्ता, राकेश कुमार पुत्र शुमाभाई, जिला मैसाना गुजरात के राकेश प्रहलाद पटेल पुत्र प्रहलाद पटेल, गोविन्द भाई मंगलदास प्रजापति पुत्र मंगल दास प्रजापति, गोविन्द भाई पुत्र बिहा भारती निवासी मंडाली जिला गांधीनगर