– ट्रांजिट आरोपी का वॉशरूम के बहाने भाग जाना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक मानी जा रही है।
लखनऊ: चैधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport), लखनऊ से गुरुवार सुबह एक साइबर ठग (Cyber fraud) गुजरात पुलिस (Gujarat police) को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाया जा रहा था। वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर भागे आरोपी की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी है। घटना ने गुजरात पुलिस की लापरवाही के साथ-साथ एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात के तापी जिले के व्यारा साइबर क्राइम थाना में वांछित आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी स्थित आकाश एन्क्लेव से 8 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी च्ळप् थाना क्षेत्र की मदद से गुजरात पुलिस की टीम द्वारा की गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर धीरज राघवभाई बथवार, एसआई के.आर. पटेल और कांस्टेबल विपुल लाभभाई शामिल थे।
11 जुलाई की शाम 4 बजे तक ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को ट्रेन से ले जाने की योजना थी, लेकिन यह संभव न होने पर गुजरात पुलिस ने उसे इंडिगो की फ्लाइट से रवाना करने का निर्णय लिया और गुरुवार सुबह टीम एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट चेकिंग के दौरान आरोपी ने वॉशरूम जाने की बात कही। कांस्टेबल विपुल भाई उसे वॉशरूम ले गए, लेकिन उसी दौरान बैग संभालने में व्यस्त कांस्टेबल के पीछे मुड़ते ही आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में छानबीन जारी है, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। यह घटना जहां गुजरात पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, वहीं एयरपोर्ट पर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।