लखनऊ: राजधानी Lucknow के मोहनलालगंज क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 14 वर्षीय यश कुमार ने ऑनलाइन गेम और साइबर ठगी के शिकार होकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पिता ने बैंक स्टेटमेंट देखा तो 13 लाख रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन का पता चला। जांच में पता चला कि यश ऑनलाइन गेम में ठगों (fraud) के संपर्क में था। आरोपी लगातार बच्चे से चैट करता रहा और उससे ईमेल और पासवर्ड निकलवा लिया। धीरे-धीरे ठग ने लाखों रुपये निकाल लिए।
आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के चलते यश ने अपनी जान दे दी। परिवार ने FIR दर्ज कराई और साइबर सेल सक्रिय हुआ। पुलिस ने 21 वर्षीय सनत गोराई को झारखंड से गिरफ्तार किया। आरोपी से ठगी की रकम बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
DCP दक्षिण लखनऊ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और साइबर फ्रॉड बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखें। यह मामला चेतावनी है कि डिजिटल दुनिया की जरा सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है।