14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर ED का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार, 6 शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी

Must read

लखनऊ। देशभर में फैले कफ़ सिरप तस्करी नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीमों ने उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात के कई शहरों में 25 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

लखनऊ, वाराणसी, रांची, अहमदाबाद, जौनपुर और सहारनपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, तस्करी सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन, लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर भी छापेमारी,हवाला रूट, वित्तीय लेन-देन और विदेशी कनेक्शन खंगाल रही इडी।

ईडी को शक है कि कफ़ सिरप के जरिए एक बड़ा अवैध व्यापार वर्षों से संचालित किया जा रहा था, जिसमें नशे की अवैध सप्लाई, हवाला के जरिए धन शोधन और विदेशी नेटवर्क से लिंक शामिल हैं।

लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह पर लंबे समय से सिंडिकेट से जुड़े होने के आरोप थे, जिसके बाद आज उसकी कोठी पर छापेमारी ने पूरे मामले को हाई-प्रोफाइल बना दिया है।

सूत्रों की मानें तो ED ने कई दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और लेन-देन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। तस्करी सिंडिकेट के जरिए करोड़ों रुपये के अवैध धंधे के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की भी जांच जारी है।

यह कार्रवाई आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासों का संकेत देती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article