लखनऊ। अवैध कफ सिरप तस्करी से जुड़े बड़े सिंडिकेट के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इस प्रकरण में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली गई है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, एजेंसी अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह को रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही संबंधित न्यायालय में अर्जी दाखिल करेगी। रिमांड मिलने के बाद दोनों आरोपियों से दूसरी बार गहन पूछताछ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पहली पूछताछ के दौरान ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी थीं, जिनके आधार पर अब जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में अवैध कफ सिरप की सप्लाई चेन, फर्जी कंपनियों, बैंक खातों और लेन-देन से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग सामने आए हैं।
ईडी अब रिमांड के दौरान इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका, अवैध धन के लेन-देन के रास्ते और नेटवर्क के अन्य राज्यों तक फैलाव की भी पड़ताल करेगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
ईडी की इस कार्रवाई से अवैध कफ सिरप तस्करी के पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here