27.5 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

CUET UG एग्जाम की फाइनल आंसर शीट जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Must read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी-2024 के संशोधित रिजल्ट के साथ ही CUET UG की फाइनल आंसर शीट भी जारी कर दी है। अगले 24 से 48 घंटे में इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस तरह से फाइनल आंसर शीट चेक करके इसे चैलेंज करने के लिए छात्रों के पास 24 से 48 घंटे का समय है। अगर कोई क्लेम नहीं होता है तो रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

CUET UG परीक्षा 1000 स्टूडेंट्स के लिए 19 जुलाई को आयोजित हुई थी। इसमेंकुल 866 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 38 शहरों में हुआ था। फाइनल आंसर शीट देखने और रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ पर जानकारी ले सकते हैं।

एनटीए ने 7 जुलाई को सीईयूटी-यूजी 2024 की वैकल्पिक आंसर शीट जारी की थी। इसके बाद छात्रों की शिकायत पर दोबारा 19 जुलाई को परीक्षा ली गई। नीट-यूजी, यूजीसी-नेट समेत तमाम परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर जारी हंगामे के बीच CUET UG-2024 के परिणाम घोषित करने मे देरी हुई है।

पहले 30 जून को CUET UG के परिणाम घोषित किए जाने थे। मगर, एनटीए ने नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीआईएसआर-यूजीसी-नेट में कथित अनिमियतता और पेपर लीक के आरोपों की वजह से नतीजे घोषित करने में देरी की।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article