फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में बने सीटी स्कैन विभाग में अव्यवस्थाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को सीटी स्कैन कराने पहुंचे मरीजों को तब परेशानी का सामना करना पड़ा जब विभाग में फिल्म खत्म हो जाने की जानकारी दी गई। बताया गया कि फिल्म आने में चार से पाँच दिन का समय लग सकता है, जिसके बाद ही मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
इस लापरवाही के कारण मरीजों को इलाज में देरी हो रही है। सीटी स्कैन कराने के बाद रिपोर्ट अगले ही दिन मिलने की जगह अब कई दिनों बाद दी जा रही है। इससे गंभीर रोगियों के इलाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि वे सीटी स्कैन कराकर तुरंत डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाना चाहते हैं, लेकिन रिपोर्ट समय पर न मिलने से उनका इलाज रुक गया है।
एक मरीज ने बताया कि “सीटी स्कैन कराने के बाद जब रिपोर्ट लेने गए तो कर्मचारियों ने कहा कि फिल्म खत्म हो गई है, अब चार-पाँच दिन बाद रिपोर्ट मिलेगी। हम रोज अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।”
वहीं, चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि सीटी स्कैन की फिल्म की नई खेप जल्द आने की संभावना है। जैसे ही फिल्म उपलब्ध होगी, लंबित रिपोर्टें मरीजों को दे दी जाएंगी।
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। अस्पताल में अक्सर उपकरणों की कमी और तकनीकी खराबियों के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनता का कहना है कि प्रशासन को समय रहते इन खामियों को दूर करना चाहिए ताकि मरीजों को इलाज में देरी न हो।


