लखनऊ में आज बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम CSIR-NBRI (नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) के के. एन. कौल ब्लॉक में शाम 4 बजे आयोजित होगा। इसमें देशभर से आए हुए स्टार्टअप उद्यमी, वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल होंगे।
कॉन्क्लेव का उद्देश्य स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और रिसर्च को उद्योग से जोड़ना है। इस दौरान कई स्टार्टअप्स अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे और विशेषज्ञ उनसे संवाद करेंगे।





