सीएसआईआर कॉन्क्लेव समापन पर सीएम योगी का संबोधन

0
9

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आयोजित सीएसआईआर कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की तकनीकी और वैज्ञानिक प्रगति की नई दिशा तय करेगा।
सीएम योगी ने बताया कि आज का समय तकनीकी युग है और इसी दिशा में सरकार ने बड़े पैमाने पर एमओयू किए हैं। उन्होंने कहा कि देश में 1.90 लाख से अधिक स्टार्टअप मौजूद हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा स्टार्टअप संचालित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 137 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है। किसानों की समृद्धि और युवाओं को तकनीक से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब प्रयोगशालाओं से निकलकर अनुसंधान सीधे खेतों और जमीन तक पहुंच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here