– श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, गोताखोरों की ड्यूटी और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
फर्रुखाबाद। गंगा दशहरा पर्व को लेकर जिले के पांचालघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बरेली, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, कासगंज, बदायूं समेत कई जिलों से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है और सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना लागू कर दी है। बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार को स्नान समाप्ति तक बरेली-इटावा हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कानपुर व कन्नौज से फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहनों को गुरसहाय से छिबरामऊ की ओर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह, खुदागंज, जहानगंज, बेबर (मैनपुरी), मदनपुर, रोहिला तिराहा, बिराहिमपुर (एटा), कायमगंज के बाहर पतीरा बेरिया तिराहा जैसे स्थानों पर माल वाहनों को रोका जाएगा।