26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले में सातवें दिन उमड़ी भीड़, भारी खरीदारी

Must read

फर्रुखाबाद: जनपद स्तरीय यूपी ट्रेड शो (UP Trade Show) 2025 स्वदेशी मेले में सातवें दिन क्रिश्चन कॉलेज ग्राउड में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जनमानस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों स्वदेशी मेले में खूब खरीदारी की। इस दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन एस पी यादव उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अमित बाजपेई, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने एमएसएमई भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया क। जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की सुश्री सोनाली सिंह सहायक आयुक्त उद्योग ने राज्य सरकार की लोकप्रिय मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में अवगत कराया। साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास कार्यालय कानपुर के नीरज कुमार ने पीएम विश्वकर्मा योजना पर विस्तार से चर्चा की साथ ही इस योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। खादी ग्रामोद्योग एवं बैंक के डिस्ट्रिक्ट समन्वयक द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। अध्यक्षीय संबोधन में एस पी यादव उपायुक्त उद्योग ने प्रतिभागियों से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने उद्यम स्थापित करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री मोनिका यादव, श्री सचिन यादव, एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य, श्री फतेहचन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष भा० ज०पा०, संयोजक श्री डी०एस० राठौर जिला महामंत्री, तथा भा०ज०पार्टी के पदाधिकारी आदि द्वारा स्टालों का भ्रमण किया गया एवं खरीदारी की गयी। उक्त कार्यक्रम में लगभग 1150 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा एक जनपद के मशहूर जादूगर के०एस० गोगा द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि कल दिनांक 16 को उक्त स्वदेशी मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन 12 बजे से किया जायेगा। उन्होंने सभी से भागीदारी की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article