22 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

त्योहार के बाद रोजगार पर वापस जाने वालों की उमड़ रही भीड़

Must read

दिल्ली, मुंबई,जयपुर , अहमदाबाद ,सूरत जाने वालों की बहुतायत

फर्रुखाबाद: दीपावली का पंच त्यौहार हो जाने के बाद बाहर स्थान पर काम कर रहे लोग वहां से आने के बाद वापस जा रहे हैं इस कारण से वाहनों का रेलगाड़ी में भारी भीड़ (Crowds) हो रही हैं। रेलवे स्टेशनों व बस स्टेशनों पर भीड़ लग रही है। रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग हो जाने के कारण दिक्कतें पैदा हो रही हैं। ऐसे में लोग बसों में सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

लगातार 5 दिनों तक उत्सव के माहौल में रहने के बाद बाहर से आने वाले लोग अपने-अपने काम पर वापस जाने के लिए बस भाई दूज का त्यौहार हो जाने के बाद तत्पर बने हुए हैं ।कल ही लोग तिलक कर कर अपने-अपने रोजगार प्रवास पर लौट गए वहीं शुक्रवार को भी यह क्रम चलता रहा सुबह से ही यात्रा करने वालों की भीड़ देखी गई।

इसके साथ ही भाइयों के तिलक करने आए बहने भी अपने-अपने घरों को वापसी कर रही है इस कारण भी यात्रा करने वालों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। डग्गामार वाहनों में भी आसपास के लोग सफर करके अपने-अपने स्थान पर पहुंचने के प्रयास में लगे हुए हैं यह भीड़ शनिवार को भी रहने की उम्मीद है। भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन तो बस स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजामों को और भी मुक्त कर दिया गया है बाबजूद इसके छुटपुट घटनाएं होने की खबर भी मिली है। मुस्तैद पुलिस बल नियंत्रण के लिए तत्पर है । वाहनों में भारी भीड़ होने के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चलें कि शहर आसपास के गमों से हजारों की तादाद में लोग दिल्ली जयपुर अहमदाबाद , मुंबई, सूरत,व अन्य स्थानों पर रोजगार के लिए प्रवास कर रहे हैं। जिले में कोई भी इंडस्ट्री इत्यादि ना होने के कारण और स्थानीय उद्योग धंधों के न होने के कारण विवाह पीढ़ी के बड़ी तादाद में लोग बाहर रोजगार के लिए प्रवास करने के लिए रह रहे हैं और त्योहार पर वह अपने-अपने घरों को लौटते हैं इस कारण से त्योहारों पर रेल और बसों में भारी भीड़ का आलम बना रहता है। जिसके चलते अभी एक-दो दिन और भिड़े रहने की संभावना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article