शमशाबाद (फर्रुखाबाद): मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले (Chief Minister Health Fair) के अंतर्गत रविवार को शमशाबाद क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों (patients) की भारी भीड़ उमड़ी। मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श लेने के साथ-साथ निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयां भी प्राप्त कीं।
पीएचसी फैजाबाद में 52 मरीजों का पंजीकरण
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सक विपिन कुमार की उपस्थिति में कुल 52 मरीजों ने अपनी आमद दर्ज कराई। सभी मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने के बाद फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत से आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां प्राप्त कीं। फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत ने बताया कि शिविर में एलटी अलका द्वारा 20 मरीजों की शुगर जांच की गई। शुगर से पीड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई और “छोटा परिवार, सुखी परिवार—हम दो, हमारे दो” का संदेश दिया गया। शिविर के दौरान वार्ड बाय राजेश कुमार ने राजकीय कार्यों में सहयोग प्रदान किया।
पीएचसी चिलसरा में 73 मरीजों को मिला लाभ
इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलसरा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सक अलीम अंसारी के नेतृत्व में 73 मरीजों का पंजीकरण किया गया। यहां एलटी लोकेंद्र कुमार द्वारा 12 मरीजों की शुगर जांच की गई। फार्मासिस्ट नरेंद्र राजपूत ने सभी मरीजों को निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयां वितरित कीं। वहीं एएनएम किरण ने शिविर में आई महिलाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं।
पीएचसी रोशनाबाद में सबसे अधिक 127 मरीज पहुंचे
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में चिकित्सक स्मिता त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 127 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, बुखार एवं सीजनल बीमारियों से पीड़ित पाए गए। सभी मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श के बाद फार्मासिस्ट शैलेंद्र सिंह से निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं। एलटी राजन राव ने 24 मरीजों की शुगर जांच के साथ-साथ 4 मरीजों की मलेरिया व टाइफाइड जांच भी की। इस दौरान एएनएम विश्व मोहनी ने महिलाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन से जुड़ी अहम जानकारियां दीं, जबकि वार्ड बाय राजा ने राजकीय कार्यों में सहयोग किया।


