26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

स्वदेशी मेला में उमड़ी भीड़, किसानों और छात्रों ने बढ़चढ़कर किया सहभाग

Must read

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आयोजित जनपद स्तरीय ट्रेड शो–2025 (स्वदेशी मेला) (Swadeshi Mela) का छठा दिन क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड, में उत्साह और रौनक से भरा रहा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। किसानों, छात्रों और आम जनमानस ने स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी में बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि आधारित उत्पादों पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कृषि अधिकारी एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों और प्रतिभागियों को दी।

कार्यक्रम में विधायक कायमगंज सुरभि, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा जिला महामंत्री डी.एस. राठौर सहित कई ब्लॉक प्रमुख और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्टॉलों का भ्रमण किया और उत्पादों की खरीदारी भी की।

उक्त अवसर पर लगभग 1150 लोगों ने सहभागिता की। शाम को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के प्रसिद्ध कलाकार सुरेंद्र पांडेय द्वारा “हरिश्चंद्र” नाटक का मंचन किया गया। उपस्थित किसानों, छात्रों और ग्रामीणों ने इस प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और इसे सांस्कृतिक विरासत का उत्कृष्ट प्रदर्शन बताया।उपायुक्त उद्योग ने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर 2025 को मेले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (भारत सरकार) पर विशेष संगोष्ठी एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। साथ ही जनपद के मशहूर जादूगर के.एस. गोगा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।आयोजकों ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में इस स्वदेशी मेला-2025 में प्रतिभाग करें और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article