लखनऊ: नववर्ष के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय (SP headquarters) 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में उत्साह और राजनीतिक संकल्प का माहौल देखने को मिला। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों, पत्रकारों, समाजसेवी संगठनों और अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
अखिलेश यादव ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नया वर्ष संकल्प का वर्ष है, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राम मनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज को खुशहाली की ओर ले जाना है।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की “नकारात्मक सरकार” को सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में अन्याय, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे जनता त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कमजोर हो चुकी है और जब-जब वह कमजोर होती है, तब और अधिक साम्प्रदायिक हो जाती है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, साइबर क्राइम और फ्रॉड लगातार बढ़ रहे हैं। डायल-100 और 1090 जैसी सेवाएं भी बदहाल कर दी गई हैं। अखिलेश यादव ने भाजपा को “सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी” करार देते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में गरीबों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। नदियों की सफाई के नाम पर आया बजट लूट लिया गया। किसानों को न तो फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है और न ही समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो पा रहा है। खाद की कालाबाजारी आम बात हो गई है।
पीडीए के हक की लड़ाई का ऐलान
उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी है और इनके आरक्षण व अधिकार छीने जा रहे हैं। पीडीए एक वैकल्पिक सामाजिक ताकत है और जो इसके खिलाफ है, वह संविधान और समानता के खिलाफ है। अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष 40 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह करती है। किसानों को लाभकारी मूल्य, शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और रोजगार के नए अवसर सपा सरकार की प्राथमिकता होंगे।
नववर्ष के अवसर पर सपा मुख्यालय में बाटी-चोखा सहभोज का आयोजन किया गया। रायबरेली के शिवा विश्वकर्मा ने अखिलेश यादव को संगीत बजाने वाला छोटा ट्रैक्टर भेंट किया, वहीं लक्ष्मण निषाद ने सिंघाड़ा भेंट किया। अखिलेश यादव ने कहा कि बाटी-चोखा और लिट्टी-चोखा में केवल क्षेत्रीय नाम का फर्क है, भाव एक ही है—बराबरी और सम्मान का।
ये प्रमुख नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, सांसद आरके चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व मंत्री और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


