फर्रुखाबाद: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही पर्चा काउंटर (prescription counter) पर लंबी लाइनें लग गईं। हालात तब बिगड़ गए जब पर्चा बनाने में देरी से नाराज कुछ महिलाओं ने काउंटर पर हंगामा शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 8 बजे से ही अस्पताल में मरीजों का तांता लग गया था। पर्चा काउंटर पर धीमी रफ्तार से काम होने और लंबी प्रतीक्षा के कारण भीड़ का धैर्य टूट गया। कुछ महिलाएं जोर-जोर से नाराजगी जताने लगीं और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना पर पहुंचे अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए महिलाओं को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पर्चा बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई। डॉक्टरों के कमरों के बाहर भी लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। मरीज और उनके परिजन उमस भरी गर्मी में पसीना बहाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों से लगभग दोगुनी रही, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनी। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ लगाने और काउंटर बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। यह स्थिति एक बार फिर जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधार और मरीजों की सुविधा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत को उजागर करती है।