जीएसटी टीम की जांच में खुलासा, व्यापारी पर मुकदमा दर्ज
नवाबगंज (गोंडा): फर्जी फर्म (fake firms) बनाकर करोड़ों का व्यापार (business) करने और सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुँचाने का बड़ा मामला सामने आया है। जीएसटी उपायुक्त रमा शंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने व्यापारी रोहित कुमार गुप्ता निवासी कटरा शिवदयाल गंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जीएसटी उपायुक्त ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि रोहित कुमार ने मेसर्स लव ट्रेडर्स नाम से बीते वर्ष सितंबर में फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। जीएसटी पोर्टल पर विश्लेषण में फर्म संदिग्ध पाई गई, जिसमें गलत तरीके से आईटीसी का आदान-प्रदान किया जा रहा था।
जनवरी में विभागीय जांच में फर्म के स्थल पर न तो कोई व्यापारिक गतिविधि मिली और न ही कोई दस्तावेज या स्टॉक बरामद हुआ। जांच में यह फर्म अस्तित्वहीन व फर्जी पाई गई। तथा बताया फर्म पर आरोप है कि उसने सात अलग-अलग फर्मों से माल खरीदे बिना ही फर्जी इनवॉइस जारी कर 63.19 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी आईटीसी क्लेम की।
साथ ही, 62.25 करोड़ रुपये की आउटवर्ड सप्लाई घोषित कर 10.66 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी टैक्स क्रेडिट पास ऑन कर दी। वहीं मामले में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि इस फर्जीवाड़े के तार किस स्तर तक जुड़े हैं, इसकी गहन पड़ताल होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।