31.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

खाद फैक्ट्री से निकली गैस से झुलसीं फसलें, DM को कराया अवगत

Must read

फर्रुखाबाद: खाद फैक्ट्री (fertilizer factory) से निकली जहरीला गैस से किसानों की फसलें खराब हो गयी व लाखों का नुकसान है गया। इस बात की शिकायत वोटर्स पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ किसानों ने DM को दिए गये ज्ञापन में की।

ज्ञापन में कहा गया कि फैक्ट्री मालिक की घोर उपेक्षा से किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है ।मदनमाधव फर्टीलाइजर खाद फैक्ट्री द्वारा नगला कलार वेवर रोड विकास खंड बढ़पुर तहसील सदर के किसान जदुनाथ पुत्र स्व आत्माराम द्वारा एक वीघा अगैती मिर्च एवं फूलगोभी दस विशे खेत में रोपण किया था फसल फूलने फलने लगी थी खाद फैक्ट्री मदनमाधव फर्टीलाइजर की गैस से जल-भुन गई।

गरीब आदमी का मुंह का निवाला बच्चों की खुशियां एवं वयस्क वेटी का विवाह आदि को खाद फैक्ट्री ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए।पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ फैक्ट्री से प्रभावित क्षेत्र में फैसलों का जायजा लिया फैक्ट्री मालिक को किसानों ने बहुत बार बताया पर मालिक के कान में जूं तक नहीं रेंगी, कृषि विभाग से अपील की अब इस त्रासदी से उत्तर प्रदेश सरकार बी एम से गुहार लगा रहे हैं।

मांग करते हैं कि कार्रवाई की जाये नहीं तो वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश विभिन्न संगठनों के साथ कलेक्टर परिसर फतेहगढ़ फर्रूखाबाद में प्रदर्शन आदि करने को मजबूर होगी। यह जानकारी प्रदेश महा सचिव वीरेंद्र कुमार वैद्य ने दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article