20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

STF और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में ₹1 लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर

Must read

बागपत | पुलिस और नोएडा STF की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। ₹1 लाख के इनामी बदमाश संदीप उर्फ संदा, जो हरियाणा के रोहतक का निवासी था, को मुठभेड़ में मार गिराया गया। संदीप पर कानपुर में ₹4 करोड़ की निकल प्लेट लूट समेत तीन राज्यों में ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूट के दर्जनों मामले दर्ज थे।

पुलिस के अनुसार, संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाता था, उन्हें लूटता और हत्या कर फरार हो जाता था। सोमवार सुबह बागपत में घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में वह मारा गया।

पुलिस को मौके से पिस्टल, कारतूस, नकदी और फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसटीएफ ने इसे बड़े अंतरराज्यीय गैंग के खिलाफ एक अहम कामयाबी बताया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article