– पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “अमृत भारत ट्रेनों” (Amrit Bharat Train) का भव्य शुभारम्भ किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल (Lucknow Division) के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से संबद्ध स्थानीय विद्यालयों में रचनात्मक प्रतियोगिताओं (Creative competition) का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन तथा चित्रकला (पेंटिंग) को शामिल किया गया, जिनका विषय था “आम लोगों की भारतीय रेल”। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद शिक्षा सदन, मनकापुर,
टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोमतीनगर, लखनऊ, श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज, बस्ती, एन.ई. रेलवे गर्ल्स स्कूल, गोरखपुर, एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोरखपुर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ ने बताया कि छात्रों ने विविध दृष्टिकोणों से भारतीय रेल की भूमिका को रेखांकित करते हुए रचनात्मक अभिव्यक्ति दी। उनके द्वारा प्रस्तुत निबंधों और चित्रों ने न केवल भारतीय रेल की जन-सेवा भावना को उकेरा, बल्कि उनकी सृजनशीलता और सामाजिक समझ को भी दर्शाया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।